ये है Royal Enfield की डबल इंजन वाली नई मोटरसाइकिल Super Meteor 650


Royal Enfield Super Meteor 650 का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। दुनिया के सबसे मशहूर ऑटो शो EICMA 2022 में रॉयल इनफिल्ड ने सुपर मीट्योर 650 को दुनिया के सामने रखा। भारत में ये मोटरसाइकिल गोवा में 18 नवंबर को होने वाले Rider Mania में एंट्री के बाद बाज़ार में उतारी जाएगी, यानि अभी शोरूम में आने में बाइक को थोड़ा वक़्त लग सकता है। रॉयल एनफील्ड ने फ्लैगशिप क्रूजर बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है, पहला Super Meteor 650 और दूसरा Super Meteor 650 Tourer। सुपर मेटियोर 650 एक सोलो टूरर वेरिएंट है, जिसे पांच आकर्षक रंगों में पेश किया गया है, जबकि Royal Enfield Super Meteor 650 Tourer एक ग्रैंड टूरर वेरिएंट है और इसमें आपको तीन कलर ऑपशन देखने को मिलेंगे।

सुपर मीट्योर 650 में Interceptro 650 वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है, यानि Super Meteor 650 में आपको ट्वीन सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो 47.6 bhp की ताकत और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। रॉयल
एनफील्ड की नई बाइक के हेड और साइड पैनल मैटे ब्लैक फिनिशिंग के साथ हैं और नए डिजाइन में दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 300mm के डिस्क ब्रेक दिए गये हैं. इसके अलावा राइडर्स को डुअल-चैनल ABS का भी फायदा मिलेगा. वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15.7 लीटर है।
बेहतरी टूरिंग एक्सपीरिएंस के लिए नई मोटरसाइकिल में Genuine Motorcycle Accessories की सपोर्ट दी गई है. इसके तहत बार एंड मिरर, डीलक्स फूटपैग, सोलो फिनिशर, LED इंडिकेटर्स और मशीन व्हील, डीलक्स टूरिंग डुअल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीनस पैसेंजर बैकरेस्ट, लॉन्ग हॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार जैसी जबरदस्त एक्सेसरीज मिलेंगी
