ये हैं नई Hero Xpulse 200T के फ़ीचर्स

Hero Xpulse 200T

Hero Xpulse 200T
Hero Motocorp ने Xpulse 200T के अपडेटिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके एक वेरिएंट को तीन रंगों के साथ बाज़ार में उतारा है। Hero Xpulse 200T की क़ीमत 1,24,418 रुपये रखी गई है।

Engine Specification

अब बात कर लेते हैं Hero Xpulse 200T के इंजन के बारे में। इसमें आपको 199.6cc का Single Cylinder BS6 इंजन मिलता है जो 17.8 Bhp की पावर और 16.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके इंजन में थोड़ा सा बदलाव किया है, पहले ये बाइक एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी अब इसके Oil Cooled इंजन के साथ बाज़ार में उतारा गया है। पुराने वाली 200T 18.1 Bhp और 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करती थी, लेकिन BS6 इंजन की वजह से पावर थोड़ी कम की गई है।

Features

Hero Xpulse 200T के फ़ीचर्स की बात करें तो वो सब BS4 वाले ही हैं। इसमें आपको LED Headlight और Bluetooth Enabled Instrument Cluster मिलता है, जो Turn-by-Turn नेविगेशन के साथ आता है। नई 200T तीन रंगों के साथ आती है, जो sport Red, Panther Black and Matte Shield Gold हैं।

Xpulse 200T में फ्रंट में Telescopic फ्रंट फॉर्क और रियर में 7 Step Adjustable Mono Shock दिया गया है। साथ ही सिंगल चैनल ABS इस मोटरसाइकिल की राइडिंग को ज़्यादा सेफ बनाती है। बाइक का वजन 154 Kg है और इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मिनट चार्ज करो, 80km चलो, Hyundai Ionic 5 के दमदार फ़ीचर्स देखें Ducati DesertX Launch क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे होश चाइनीज़ कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 बाइकें, देखें मॉडल, इंजन और प्राइस 34 की माइलेज देगी ये कार, Maruti Alto K10 S-CNG Launch First Look of 2023 Kia Seltos Facelift Model