ज़बरदस्त है नई Yamaha R125, ये मिलेंगे नई फ़ीचर्स, जाने कब आएगी इंडिया में ?

यामाहा ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 2023 YZF-R125 को लॉन्च कर दिया है। यामाहा की तरफ़ से आने वाली ये उनकी सबसे छोटे इंजन वाली एक स्पोर्ट बाइक है। कंपनी ने Yamaha R125 के डिजायन को पूरी तरह से बदल दिया है, अब ये बाइक Yamaha R15 v4 और R7 के जैसी दिखती है। कंपनी ने नए मॉडल में कॉस्मेटिक चेंज पर ज़्यादा ध्यान दिया है। इंजन और तकनीक में कोई ख़ास बदलाव नहीं है। हालांकि अब ये बाइक पहले से ज़्यादा स्लीम एंड सैक्सी नज़र आ रही है।

बेहद अग्रेसिव लुक है R125 की
Yamaha R125 को R15 V4 की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसमें फ्रंट में एलईडी डीआरएल और सेंट्रलाइज्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलते हैं, जो इस मोटरसाइकिल को एक अग्रेसिव लुक देते हैं। R15 की तरह R125 में भी कंपनी ने कई इलेक्ट्रॉनिक फ़ीचर्स एड किए हैं, जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट के साथ Quick Shifter, जो 125cc की इस मोटरसाइकिल को इस एक स्पोटर्स बाइक बनाते हैं।

इंजन वही, पावर नई
नई Yamaha R125 में वही पुराना लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 14.8PS की पावर और 11.5Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में फ्रंट में 41mm KYB USD Fork और रियर में Monoshock Suspension दिया गया है। आगे की तरफ़ 292mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक सेटअप मिलने वाला है। अगर बात करें टायर की तो फ्रंट टायर प्रोफ़ाइल 100/80-17 है और रियर में 140/70-17 का टायर दिया गया है।
बाइक की टॉप स्पीड
नई यामाहा आर125 की टॉप स्पीड 120kmph के आसपास की है और कंपनी 47.61kmpl की माइलेज क्लेम करती है। पावर और माइलेज के लिहाज से ये बाइक छोटा बम, बड़ा धमाका साबित होने वाली है। इसमें आपको 11 लीटर का फ़्यूल टैंक मिलता है, जो थोड़ा छोटा है, लेकिन स्पीड और स्टेबिलिलटी को बनाए रखने के लिए कंपनी ने टैंक का साइज़ छोटा रखा है। बाइक की सीट हाइट 820mm है और ये ड्यूअल चैनल ABS के साथ आती है।

नई टीएफटी स्क्रीन के साथ आएगी Yamaha R125
दिलचस्प बात ये है कि बाइक में एक नई TFT Screen मिल रही है, जो हाल ही में नए MT 125 और MT 07 में देखने को मिली है। TFT Screen को कंट्रोल करने के लिए मोटरसाइकिल में हैंडलबार पर Yamaha R1 जैसा स्विचगियर दिया है। स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी का ऑपशन भी मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है अगले साल तक R15 में भी ये फ़ीचर्स एड कर दिए जाएंगे।