सस्ता नहीं, सबसे तेज़ Ola S1 Air

तेज़ी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में ओला एक बड़ा नाम है… वैसे तो बाज़ार में दुनिया भर की कंपनियां आ चुकी हैं और अपने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं, और इनके स्कूटर सस्ते भी हैं जो 60-70 हज़ार की रेंज में आ जाते हैं, लेकिन लोगों को ओला महंगा लग रहा था इसीलिए ओला ने बाज़ार में Ola S1 Air उतार दिया है, जो सिर्फ 85,000 रुपये का है… इसमें आपको 2.5kwh की बेटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर चल सकती है ऐसा कंपनी दावा करती है, अगर बात करें True Range की तो ये 76 किलोमीटर है। बैटरी को फुल होने में 4 घंटे का समय लगता है। Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85kmph है और ये 0-40kmph की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.3sec का वक़्त लेता है।
Riding Mods
ओला एस1 एयर में Eco, Normal और Sports जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी ने Ola S1 Air में काफी सारे बदलाव किए हैं, जैसे फ्रंट में dual shockers का सेटअप मिल जाता है जबिक Ola S1 में आपको single shocker मिलता था, सीट में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव इसके Floor Space में किया गया है, ये अब आपको फ्लैट सरफेस का मिलता है जो बहुत ही बढ़िया बात है।
अगले साल डिलीवरी
Ola के एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल में शुरू हो जाएगी। इसकी बुकिंग शुरू हैं और आप सिर्फ 999 रुपये में इसे ओला एप के ज़रिए बुक कर सकते हैं।
