एक बार चार्ज करो और 500km चलो, गजब फीचर्स हैं BYD Atto 3 में

byd atto 3
बीवाईडी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एटो 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। MUV E6 के बाद BYD की ये दूसरी कार है। BYD Atto 3 SUV की क़ीमत 34 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।

बैटरी और रेंज
BYD Atto 3 में 60.48kwh की बैटरी लगी है जो 204ps की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 521 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने में इसे महज़ 7.3 सेकेंड लगते हैं।
चार्जिंग सिस्टम
बीवाईडी एटो 3 के साथ 7 किलोवॉट का एसी चार्जर मिलता है जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे लगते हैं अगर 80 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज करें तो 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। इतना ही नहीं, एटो 3 की बैटरी से कई औरर गैजेट्स को भी पावर सप्लाई दी जा सकती है।

फीचर्स
कार में ऐसे-ऐसे फ़ीचर्स दिए गए हैं, जो काफी हैरान करते हैं। कार के अंदर 360 डिग्री रोटेटिंग टचस्क्रीन दी गई, जिसे ड्राइवर अपनी चॉइस के हिसाब से होरिज़ोंटल और वर्टीकल कर सकता है। 12.8 इंच वाला इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फ़ीचर से लैस है। साथ ही कार में पैनोरमिक सनरूफ़, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
BYD Atto 3 सुरक्षा के लिहाज़ से भी काफ़ी एडवांस एसयूवी कार है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7 एयरबैग और हिल स्टार्ट-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। एटो 3 में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, यानि ADAS की मदद से आप बिना स्टेयरिंग पर बैठ लेन में ड्राइविंग कर सकते हैं। ADAS में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

किसको देगी टक्कर
बीवाईडी एटो 3 के कंपेरिजन में भारत में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से ज्यादा प्रीमियम है। लेकिन क्या आप 34 लाख रुपये एक्स शोरूम क़ीमत की कार ख़रीदना पसंद करेंगे। अपना सुक्षाव मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
ये भी पढ़ें