पढ़ें… क्यों बैन हो गई थी यामाहा आरएक्स 100, Top 10 Facts about Yamaha RX 100

Yamaha rx100, मोटरसाइकिल की दुनिया में एक ऐसा नाम है, जिसे सुनते ही बाइक लवर्स में रोमांच भर जाता है। भारत में इसकी शुरुआत बेहद शानदार रही और अंत बहुत निराशाजनक। आज हम यामाहा आरएक्स 100 से जुड़ी कुछ ज़बरदस्त बातें जानेंगे और पढ़ेंगे Why Yamaha rx100 Banned in india.

1. Yamaha rx 100 को पहली बार नवंबर 1985 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने मार्च 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। सिर्फ़ 11 साल का सफर रहा था Legendry Yamaha rx100 का भारत में।
2. 100cc इंजन वाली ये देश की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल थी। यामाहा आरएक्स 100 में 98cc का इंजन था जो 11bhp की पावर और 10.39Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन कोई ख़ास बड़ा नहीं था, लेकिन बाइक का कम वज़न होने की वजह से ये बहुत जल्दी रेस्पॉन्स करता था।
3. साल 1996 में इमिशन नॉम्र्स को पास नहीं करने की वजह से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।
4. जब इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया गया था उस वक्त इसकी ऑन रोड कीमत तकरीबन 19,764 हजार रुपये थी।
5. Yamaha rx100 महज़ 7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी जो उस ज़माने में बहुत ज़्यादा हुआ करती थी।
6. इसकी पावर को देखते हुए कई अथॉर्टिस ने इसके इंजन का खोलकर भी चैक किया था कि क्या वाकई में ये 100cc का इंजन है जो इतनी ज़बरदस्त पावर जनरेट करता है।
7. आज भी यामाहा आरएक्स 100 युवाओं की पहली पसंद है और हर कोई इसे अपने पास रखना चाहता है।
8. ऐसी भी बातें कही जाती हैं कि अपराधी इस बाइक को खासा पसंद करते थे, ताकि वो वारदात को अंजाम देकर आसानी से रफु-चक्कर हो सकें।
9. इस बाइक का विज्ञापन उस दौर के मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने किया था।
10. अपने सेग्मेंट की ये पहली बाइक है जिसके सेकेंड हैंड मॉडल को 1 से 1.5 लाख रुपये तक में बेचा गया है। अगर यामाहा आज के दौर में फिर आरएक्स 100 को लॉन्च कर दे तो यकीनन ये बाइक बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।