कुछ ऐसी दिखेगी नई Toyota Innova Hycross, यहां देखें फ़ीचर्स

टोयोटा इंडिया जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा लॉन्च करने वाली है। कार का नाम इनोवा हाइक्रॉस है और इसमें बेहतर लुक के साथ-साथ लेटेस्ट फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। 25 नवंबर को Toyota Innova Hycross को इंडिया में पेश किया जाएगा। कार की क़ीमत क्या होगी इस बारे में अगले साल की शुरुआत में कंपनी खुलासा करेगी। अनवील से पहले कंपनी ने टीज़र जारी किया है, जिससे कार के बारे में काफ़ी कुछ पता चलता है।

Toyota Innova Hycross

बड़ा सनरूफ़ और 360 डिग्री कैमरा

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की झलक देखने को मिली थी। जिससे पता चल रहा है कि इसें पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बेहतर डैशबोर्ड, बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई और भी खूबियों के बारे में पता चल रहा है। उम्मीद है कि इनोवा हाइक्रॉस, टोयोटा की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिलेगा। साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा में वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।

Innova Hycross Panoramic Sunroof

पावरफुल इंजन
Toyoto Innova Hycross में 2.0 लीटर का पावरफ़ुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, हालांकि इनोवा सीरीज़ का ये सबसे छोटा इंजन होगा क्योंकि पहले वाली इनोवा में 2.4 लीटर का डीज़ल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन आता था। नई इनोवा का दो हज़ार सीसी का इंजन टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा और ख़बरें ऐसी भी हैं कि इसे सिर्फ़ पेट्रोल इंजन के साथ ही बाज़ार में उतारा जाएगा। अगर बात करें इसकी लंबाई चौड़ाई की तो इस लग़्जरी हाइक्रॉस एमपीवी को मोनोक्यू प्लेटफ़ार्म पर डेवलेप किया गया है। कार की लंबाई 4.7 मीटर और व्हील बेस 2890mm रहने वाला है।

क़ीमत कितनी होगी ?

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती क़ीमत 20 रुपये रहने वाली है, जोकि बेस मॉडल की होगी। टॉप मॉडल की कीमत के बारे में अभी कोई आइडिया नहीं है कि वो कहां तक जाएगी।

2023 Toyoto Innova Hycross की टक्कर कई कारों से होने वाली है। Kia Caren और Maruti Suzuki XL6 इसकी प्रतिद्वंदी कारें हैं, लेकिन Seven Seater Innova को मारुति सुज़ुकी अर्टिगा भी कड़ी टक्कर देती है, क्योंकि Maruti Suzuki Ertiga क़ीमत के लिहाज़ से काफ़ी सस्ती कार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bajaj Triumph 400 X Unveiled 5 मिनट चार्ज करो, 80km चलो, Hyundai Ionic 5 के दमदार फ़ीचर्स देखें Ducati DesertX Launch क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे होश चाइनीज़ कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 बाइकें, देखें मॉडल, इंजन और प्राइस 34 की माइलेज देगी ये कार, Maruti Alto K10 S-CNG Launch