बेहद दमदार है नई Jeep Grand Cherokee, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल बनाने में मास्टर कंपनी जीप ने इंडिया में अपनी अब तक की सबसे महंगी एसयूवी लॉन्च कर दी है। जीप इंडिया ने जीप ग्रैंड चेरोकी नाम की एसयूवी को बाज़ार में उतारा है जिसकी एक्स शोरूम क़ीमत 77.5 लाख रुपये है। इंडिया से बाहर ये कार पहले से सेल हो रही थी। ग्रैंड चेरोकी को महाराष्ट्र प्लांट में असेम्बल किया जा रहा है। 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च होने वाली पांचवीं जनरेशन एसयूवी है।

Jeep Grand Cherokee

New Jeep Grand Cherokee दिखने में सॉलीड है और सड़क पर एक मसक्यूलर एसयूवी होने का एहसास कराती है। कंपनी ने इस कार को नॉर्मल रोड्स के साथ साथ उन उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए ख़ासतौर पर बनाया है जहां किसी साधारण कार का चल पाना मुश्किल होता है। इसमें ऐसे कई सारे फ़ीचर्स हैं जो ऑफ़रोडिंग के दौरान ड्राइवर के बहुत काम आने वाले हैं।

Jeep Grand Cherokee

नई जीप ग्रैंड चेरोकी की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं की बात करें तो, ये कार 533mm पानी में भी आसानी से चल सकती है। इसमें 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिससे SUV की ऑफ-रोडिंग क्षमता और भी बढ़ जाती है। इस एसयूवी में सबसे खास इसका नया क्वाड्राट्रैक 4X4 ड्राइव सिस्टम है जो इसे खराब रास्तों में भी चलने में सक्षम बनाता है। ये कार बाहर से जितनी मस्कुलर है अंदर से उतनी ही प्रीमियम है। इंटीरियर में स्पोर्टी ब्लैक्ड आउट थीम दिया गया है, जिसके साथ कई जगह पर ग्रे और पियानो ब्लैक एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया गया है।

Jeep Grand Cherokee

इंजन की बात करें तो नई जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 270bhp की ताकत और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दमदार इंजन और बोल्ड लुक इस एसयूवी को भारत में मौजूद दूसरी कारों से अलग करते हैं। ये सॉलिड एसयूवी टेक्नोलॉजी के मामले में भी कम नहीं है, इसमें आपको 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता हैं जो एप्पल कार प्ले से लैस है। कार में दिया गया डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर में सबसे बड़ा आकर्षण है। साथ में पैनरोमिक सनरूफ़ कार की लुक को और ज़्यादा बढ़ा देती है।

Jeep Grand Cherokee Interior

डिजाइन की बात करें तो, नई चेरोकी में कंपनी का आइकोनिक 7-स्लॉट ग्रिल दिया गया है जो क्रोम एक्सेंट के साथ आता है। फ्रंट में स्लिम एंड शॉर्प एलईडी लाइट्स दी गई हैं और इसकी लुक को और बढ़ती हैं, इन लाइट्स के अंदर डीआरएल भी दिए गए हैं। फ्रंट बम्पर के कॉर्नर्स पर एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें ब्लैक व्हील आर्क के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो सिल्वर रंग में हैं। रियर में 1,076 का एक बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट को लेटाकर और बढ़ाया जा सकता है।

Jeep Grand Cherokee Cockpit View

कंपनी 30 साल के भीतर दुनिया भर में इस एसयूवी की 70 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। 2022 Jeep Grand Cherokee की डिलीवरी इस साल नवंबर के अंत में शुरू हो जाएगी। भारत में ये SUV BMW X5, AUDI Q7, मर्सिडीज-बेंज जीएल, रेंज रोवर स्पोर्ट और वोल्वो XC90 से मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bajaj Triumph 400 X Unveiled 5 मिनट चार्ज करो, 80km चलो, Hyundai Ionic 5 के दमदार फ़ीचर्स देखें Ducati DesertX Launch क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे होश चाइनीज़ कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 बाइकें, देखें मॉडल, इंजन और प्राइस 34 की माइलेज देगी ये कार, Maruti Alto K10 S-CNG Launch