Alto K10 का CNG वैरिएंट लॉन्च, 34 किमी की मिलेगी माइलेज, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

मारूति सुजुकी ने Alto K10 का CNG वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। CNG वैरिएंट की क़ीमत 5.95 लाख एक्स शोरूम है। कंपनी ने टॉप मॉडल यानि वीएक्सआई वैरिएंट में ही CNG Option दिया है। सीएनजी मोड में Alto k10 63hp की पावर और 82Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो के10 सीएनजी पर 33 किलोमीटर प्रति किलो के हिसाब से माइलेज देगी।

ऑल्टो के10 में 1.0 लीटर K सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है और ये पेट्रोल में 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इंजन के अलावा नई ऑल्टो के10 में कई और भी बदलाव भी किए गए हैं। इसमें फ्रंट में एक रेस्टाइल्ड ग्रिल, बदला गया साइड अपीयरेंस और नया व्हील कैप डिजाइन दिया गया है। अगर बात करें इंटीरियर की तो इसमें टचस्क्रीन डिस्पेल दिया है जो एप्पल कारप्ले और एड्रॉयड कनेक्ट को सपोर्ट करता है।

मारुति सुजुकी कहना है कि अपडेटेड ऑल्टो के10 को बाजार से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और CNG मॉडल की लॉन्चिंग से इसकी सेल और ज़्यादा बढ़ जाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स सीनियर ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक़ “ऑल्टो लगातार 16 साल से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और S-CNG मॉडल लॉन्च होने के बाद इसकी मांग में बढ़ोतरी होगी।

जहां एक ओर कार कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फ़ोकस कर रही हैं वहीं मारूति सुजुकी अभी भी सीएनजी वाली कारें लॉन्च करने में लगी हुई है। अभी हाल ही में कंपनी ने Baleno और XL6 के सीएनजी वैरिएंट को लॉन्च किया थी जिसका कंपनी को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी की मानें तो हाल के दिनों में सीएनजी की कीमत बढ़ने के बावजूद उसके सीएनजी वाहनों की मांग में तेजी बनी हुई है। कंपनी को लगता है कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी अस्थायी हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ब्रेजा के नए मॉडल को भी सीएनजी वैरिएंट में लॉन्च करने पर विचार कर रही है।