होंडा की इस बाइक पर मिल रही है 50,000 की छूट, देखें क़ीमत और फ़ीचर्स

दोस्तों साल के आख़िर में होंडा ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऑफ़र लेकर आई है। कंपनी ने होंडा सीबी 300एफ़ पर पचास हज़ार के डिस्काउंट का एलान किया है। ये डिस्काउंट कंपनी इंयर-एंड ऑफ़र के तहत दे रही है। इस ऑफ़र के बाद Honda CB300F की क़ीमत 1.75 लाख हो गई है। पहले इस बाइक की क़ीमत 2.25 लाख थी। दिल्ली में अब ये बाइक डिस्काउंट के बाद 2 लाख रुपये के आसपास ऑनरोड पडे़गी।

अगर आप 300सीसी सेगमेंट में कोई मोटरसाइकिल लेने का विचार कर रहे हैं तो Honda CB300F एक बढ़िया ऑपशन हो सकती है। डिस्काउंट के बाद Honda CB300F अब KTM Duke 200 भी सस्ती हो गई है और ग्राहकों को सिर्फ़ सस्ती बाइक ही नहीं मिलेगी, बल्कि साइलेंट इंजन और बेहतरीन पावर के साथ-साथ होंडा का भरोसा भी मिलेगा।
इंजन और फ़ीचर्स
Honda CB300F में 293सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो DOHC और 4V हेड के साथ आता है। ये इंजन 7,500 rpm पर 23.8bhp की पावर और 5,500 rpm पर 25.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी 300एफ़ में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स देती है और आपको स्लीपर क्लच भी मिल जाता है, जो आपकी राइडिंग को और स्मूथ बना देता है। इसमें HSTC यानि Honda Selectable Torque Control System मिलता है जो एक तरह से ट्रैक्शन कंट्रोल की तरह काम करता है। बाइक में Dual Channel Abs, Fully Digital instrument console, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलता है। एक और सबसे ख़ास बात है Honda CB300f की वो है 10 पेटेंट जी है इस बाइक में 10 पेटेंडिट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

वज़न
Honda CB300F काफ़ी लाइट वेट मोटरसाइकिल है, अगर KTM DUke 200 से इसके वज़न की तुलना करें तो ड्यूक में 159 किलो वज़न है जबकि सीबी300 में 153 किलो। सुज़ुकी जिक्सर 250 का वज़न भी 153 किलो है।

तो साल 2022 ख़त्म होने से पहले इस ऑफ़र को जल्दी से ग्रैब करें और पचास हज़ार के डिस्काउंट के साथ ये बेहतरीन मोटरसाइकिल अपन घर ले आइए।