5 मिनट में 80Km की रेंज, सिंगल चार्ज पर चलेगी 631 किमी, देखें Hyundai Ionic 5 के और फ़ीचर्स

हुंडई मोटर ग्रुप ने कोना के बाद अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को बाज़ार में उतार दिया है। साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। एक लाख रुपये टोकन अमाउंट देकर इसे कंपनी की ऑफ़िशियल वैबसाइट से बुक कर सकते हैं। भारत में आयोनिक 5 का मुक़ाबला KIA EV6 और Mercedes Benz EQB से होगा। कंपनी ने इसका प्राइस 45 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा है।

बैटरी और रेंज
Hyundai Ioniq 5 में 72.6 KW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो सिर्फ़ 5 मिनट चार्ज करने पर 100 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 631 किलोमीटर है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है। फुल चार्ज होने में इसे 7 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

फ़ीचर्स
लंबी रेंज के साथ-साथ आयोनिक 5 रफ़्तार के मामले में भी ज़बरदस्त एसयूवी कार है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को सिर्फ़ 5 सेकेंड लगते हैं। इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई-एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार की लुक को और ज़्यादा बढ़ा देता है। इसमें बोस साउंड सिस्टम लगाया गया है। वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फ़ीचर्स भी इसमें आपको मिलते हैं। सेफ़्टी की बात करें तो ये एसयूवी 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS फ़ीचर्स से लैस है।

हुंडई मोटर ग्रुप ने घोषणा की है कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। कंपनी ने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाने का लक्ष्य रखा है। जापान और यूरोपीय यूनियन ने 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने का कानून बना दिया है। इससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों के बीच मुक़ाबला बढ़ेगा। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रकार बढ़ेंगे साथ ही कीमत में भी गिरावट आएगी।