LML STAR की बुकिंग शुरू, ये मिलेंगे फीचर्स


LML ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार की बुकिंग शुरू कर दी है। LML STAR के बारे में कंपनी ने अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है, कंपनी ने प्रोडक्ट शो के दौरान ELECTRIC SCOOTER STAR को मीडिया के सामने रखा था। LML STAR में आपको ऊंचा सा फ्रंट पैनल नज़र आएगा, जिसमें विंडस्क्रीन के नीचे एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ डीआरएल दी गई है। फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है जबकि रियर में सिंगल-स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर मिलता है। रियर में डुअल वर्टिकल टेललैंप दिए गए हैं। फ्रंट में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है।
उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ नए फिचर्स को भी कंपनी शामिल कर सकती है जैसे 360 डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से हैप्टिक फीडबैक, ऑटो-हेडलैंप और बहुत कुछ। LML के एमडी और सीईओ डॉ योगेश भाटिया ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे फ्लैगशिप प्रोडक्ट, LML स्टार की बुकिंग शुरू हो गई है। लोग हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं और एक पैसा भी खर्च किए बिना स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को यकीन है कि उनके स्कूटर की रेंज, क्लास-लीडिंग स्पीड और उन्नत तकनीक लोगों को पसंद आएगी।
LML ने स्कूटर के बारे में और जानकारी नहीं दी है इसीलिए अभी इसकी बैटरी पावर, टॉप स्पीड, राइडिंग मोड, सिंगल चार्ज में रेंज, चार्जिंग टाइम, स्कूटर का वज़न इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मार्केट को देखते हुए OLA & ATHER की बराबरी कर सकती है।
Price ka idea h kuch?
no idea, stay tuned for further information